अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Tue, 30 Jan 2024 12:51 AM IST

हाथरस जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 29 जनवरी को चार चिकित्सक ही उपलब्ध मिले। जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब एक हजार मरीज पहुंचे, लेकिन चिकित्सक न मिलने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों इंतजार के बाद मरीजों को उपचार मिल सका।
ं
बागला जिला अस्पताल चिकित्सकों व संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों के 25 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष अस्पताल में महज 12 चिकित्सकों की तैनाती है। 29 जनवरी को 11 बजकर 19 मिनट पर जिला अस्पताल की ओपीडी में तीन चिकित्सक व एक प्रशिक्षु ही मौजूद थे। अस्पताल में मरीजों की कतारें लगी हुईं थीं। जानकारी करने पर पता चला कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल वर्मा की इमरजेंसी में ड्यूटी थी, इसलिए 29 जनवरी को वह ओपीडी में नहीं बैठ सके। ईएनटी चिकित्सक डॉ. केके शर्मा प्रशिक्षण के लिए अलीगढ़ गए थे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद राउंड पर थे। ओपीडी में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों इंतजार के बाद मरीजों को उपचार मिल सका।
हाथ में चोट लगी है। उपचार के लिए जिला अस्पताल आया हूं। एक घंटा लाइन में लगने के बाद दवा मिल सकी है । – एनके शर्मा निवासी त्रिपुरारी नगर।
मेरे हाथ-पैरों में दर्द है। उपचार के लिए जिला अस्पताल आया हूं। करीब डेढ़ घंटे लाइन में लगने के बाद दवा मिल सकी है। – शशि निवासी खंदारी गढ़ी।