संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:59 AM IST

{“_id”:”69767d0ec6e74faecb030424″,”slug”:”only-strategically-made-money-lasts-long-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1577216-2026-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: नीति पूर्वक बनाया गया पैसा ही चलता है लंबे समय तक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:59 AM IST

लखनऊ। आईजीपी में चल रहे पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक्सपो में रविवार को कैपिटल प्रोटेक्शन एंड वेल्थ क्रिएशन विषय पर हुए सेमिनार में सीए रीना भार्गव ने बताया कि सही तरीके से बनाया पैसा ही लंबे वक्त तक चलता है। अधिक रिटर्न के लालच में ज्यादा निवेश के बजाय रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रैटजी जरूरी है। सीए चारू खन्ना ने कहा कि लिविंग कॉस्ट लगातार बढ़ रही है। पैसा बनाना बेहद जरूरी है इसके लिए शेयर मार्केट के साथ एसआईपी में जा सकते हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने पंजीकृत ब्रोकर्स के जरिये ही निवेश करने पर जोर दिया। निवेशक जागरूकता और संरक्षण के विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी हुआ। सीए आशीष कपूर, बीएनआई के कार्यकारी निदेशक संजय तिवारी, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक पीएचडीसीसीआई अतुल श्रीवास्तव, सीएस श्रुति शर्मा, विवेक दुआ मौजूद रहे।