
OP Rajbhar
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर भाजपा ने भले ही चुप्पी साध रखी हो, लेकिन उसके सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष और पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि मुख्तार ने अपनी बिरादरी के गरीबों के लिए बहुत काम किया था, इसलिए वे लोग मुख्तार को अपना मसीहा मानते हैं। उसकी मदद लेने वाले आंख मूंदकर विश्वास करते थे और उसे अपना रहनुमा मानते रहे हैं।
एक निजी चैनल से बातचीत में राजभर ने शनिवार को यहां कहा कि वैसे भी समाज में जब कोई व्यक्ति किसी की मदद के लिए खड़ा रहता है तो वो लोग उसे अपना मसीहा ही मानते हैं। हालांकि मदद करने वालों को कोई सही मानता है तो कई गलत मानता है। राजभर ने कहा कई बार तो मददगारों को ही अपराधी भी करार दे दिया जाता है।
मुख्तार की मौत की जांच के सवाल पर राजभर ने कहा कि सरकार ने पहले ही मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया है। अगर उसके परिवार वाले कोई और जांच की मांग करते हैं तो सरकार उसके लिए भी तैयार है।
संदेह दूर करने के लिए सीबीआई जांच जरूरीः सुलखान
प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने भी मुख्तार की मौत की सीबीआई जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्तार की मौत को लेकर उसके परिजनों और जनता के मन में जो संदेह है, उसे दूर करने के लिए ऐसा करना जरूरी है और सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए । उन्होंने कहा कि मुख्तार की मौत पर अंदाजा लगाना संभव नहीं है। चूंकि वह राज्य सरकार के अभिरक्षा में था और वह कई बार कोर्ट में भी अपनी जान को खतरा जता चुका है। इसलिए सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करने और हर प्रकार के संदेह को दूर करने के लिए सीबीआई जांच की संस्तुति कर देनी चाहिए और जल्द से जल्द से जांच करके स्थिति साफ करनी चाहिए।
मुख्तार के घर जाएंगे स्वामी प्रसाद
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के निधन पर उनके परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने रविवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उनके गाजीपुर स्थित आवास जाएंगे। वह दोपहर 12 मोहम्मदाबाद, गाजीपुर पहुंचेंगे और मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।