Open pole, platform filled with water

रायबरेली में  रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की छत से गिरता बारिश का पानी।

रायबरेली। शहर में पहली बार हुई जोरदार बारिश ने रेलवे स्टेशन रायबरेली की व्यवस्था की पोल खोल दी है। शनिवार रात से हुई बारिश से प्लेटफार्म पर स्थित टिनशेड पर पानी भर गया। रविवार सुबह तक बारिश बंद होने के बाद भी टिनशेड से पानी गिरता रहा। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई और वे भीगने से बचने की जुगत लगाते रहे।

प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर जगह-जगह पानी टपकने से यात्री परेशान हुए। सबसे ज्यादा समस्या पार्सल और एस्केलेटर के पास रही, जहां टिनशेड से बारिश की तरह पानी बरसता रहा। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने के लिए स्थित ज्यादातर बेंच पर पानी गिरता रहा। अपने सामान और खुद को भीगने से बचाने के लिए यात्री प्लेटफाॅर्म के बजाए प्रतीक्षालय में ट्रेनों का इंतजार करते रहे। पानी की वजह से प्लेटफॉर्म पर फिसल कर गिरने का खतरा भी बना रहा।

गंदगी से चोक हो गई थी पाइप

प्लेटफॉर्म के टिनशेड से जलनिकासी के लिए लगाए गए पाइप गंदगी व कचरे की वजह से जाम हो गए गए थे। बारिश के पहले टिनशेड व पाइप की सफाई नहीं कराई गई। वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य) विजय श्रीवास्तव ने बताया कि पाइप में पाॅलीथिन फंसी होने से पानी नहीं निकल सका। सफाई कराकर जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करा लिया गया है।

अंडरपास में भरा पानी

रेलवे स्टेशन के निकट स्थित डबल फाटक क्रॉसिंग के अंडरपास में बारिश का पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। अभी करीब एक फिट से ज्यादा पानी भरा हुआ है, जिससे दोपहिया और साइकिल सवारों के साथ पैदल राहगीरों को भी आवागमन करने में परेशानी हो रही है। डबल फाटक क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बना है। लेकिन क्रॉसिंग के दोनों तरफ आसपास बसे मोहल्लों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए अंडरपास बनाया गया है। बारिश का पानी भर जाने से लोगों को लंबा चक्कर काटकर ओवरब्रिज से आना-जाना पड़ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *