Operation Kaveri brought 316 people from Sudan.

सूडान से वापस लाए गए लोग।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन कावेरी के तहत स्वदेश लाया जा रहा है। शनिवार को यूपी के 223 नागरिकों की वापसी हुई। सरकार के निर्देश पर इनको बसों व टैक्सियों से घर पहुंचाया गया।

इस तरह सूडान से अब तक यूपी के 316 लोग लौट चुके हैं। इनमें लखनऊ के 44, देवरिया के 37, कुशीनगर के 24, गोरखपुर के 19, बलिया के 18, मऊ के 13, जौनपुर-11, गाजीपुर व आजमगढ़ के 10-10, कानपुर के सात, बस्ती, गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के चार-चार, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर व मुजफ्फरनगर के तीन-तीन, बरेली के दो और फतेहपुर, गोंडा, संतकबीरनगर, प्रतापगढ़, बलरामपुर, मेरठ व बहराइच के एक-एक नागरिक शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *