loader


आधी रात को जब देश के लोग सो रहे थे, उस समय भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवादियों के कैंप पर स्ट्राइक कर नौ आतंकियों के अड्डे को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया। पहलगाम में आतंकी हमले में भारतीय महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के लिए भारत का सिंदूर भारी पड़ गया।

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी होते ही काशी में जश्न का माहौल हो गया। लोग भारत माता का जयकारा लगाते हुए पटाखे फोड़ने लगे। साथ ही गुलाल उड़ाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। 




Trending Videos

Operation Sindoor in Pakistan and POK Celebration in varanasi with Fireworks and Sweets

2 of 5

काशी में जश्न का माहौल
– फोटो : अमर उजाला


सुबह- सुबह सामाजिक कार्यकर्ता विशाल भारत संस्थान के मुख्यालय सुभाष भवन में जुट गए। इस दौरान बैंड बाजे के साथ तिरंगा लहराया गया। लोगों ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए जयकारे लगाए। भारतीय सेना जिंदाबाद, पीएम नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, अजित डोवाल जिंदाबाद के नारे से काशी गूंज उठी। 

लोगों ने पाकिस्तान पर ये हमला तो अभी झांकी है, लाहौर करांची बाकी है के नारे भी लगाए। महिलाओं ने भी पटाखा जलाकर खुशी जाहिर किया। खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। 


Operation Sindoor in Pakistan and POK Celebration in varanasi with Fireworks and Sweets

3 of 5

काशी में जश्न का माहौल
– फोटो : अमर उजाला


इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। धर्म पूछकर गोली मारी थी। भारतीय सेना ने आतंकियों से बिना धर्म पूछे उनके अड्डो को मिट्टी में मिला दिया। लश्कर, जैश, हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालय उड़ा दिए गए। आतंक की फैक्ट्री पर हमला किया गया। लेकिन यह विराम नहीं है। इस बार पीओके की वापसी कराना है।  


Operation Sindoor in Pakistan and POK Celebration in varanasi with Fireworks and Sweets

4 of 5

काशी में जश्न का माहौल
– फोटो : अमर उजाला


सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नजमा परवीन ने कहा कि पाकिस्तान को हमारी सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। अभी हमला और बदला बाकी है। करांची और लाहौर पर तिरंगा फहरेगा।  


Operation Sindoor in Pakistan and POK Celebration in varanasi with Fireworks and Sweets

5 of 5

काशी में जश्न का माहौल
– फोटो : अमर उजाला


विशाल भारत संस्थान के जिला वाइस चेयरमैन अफरोज पांडेय ने कहा कि पाकिस्तानी अगर अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हिन्दुस्तान का तिरंगा झंडा अपने हाथों में पकड़ लें। हमारी सेना बहुत दयालु है, उन्हें बक्श देगी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें