संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 29 May 2025 12:22 AM IST


{“_id”:”68375b57639249b6330a1aa6″,”slug”:”opinion-sought-from-the-director-for-departmental-action-against-the-convicted-principal-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-138018-2025-05-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: सजायाफ्ता प्रधानाचार्य पर विभागीय कार्रवाई के लिए निदेशक से मांगी राय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 29 May 2025 12:22 AM IST
मैनपुरी। करहल के नगला भटेला में वर्ष 2007 में हुई नेत्रपाल की हत्या में कोर्ट से उम्रकैद की सजा पाने वाले सनातन धर्म इंटर काॅलेज दौलतपुर के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार चौबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद को मामले में पत्र लिखा है। प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की के लिए राय मांगी गई है।
प्रबंध समिति नहीं है सक्रिय
जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि सनातन धर्म इंटर कॉलेज दौलतपुर की प्रबंध समिति सक्रिय नहीं है। वित्तीय प्रभार का एकल संचालन प्रधानाचार्य देख रहे थे। प्रधानाचार्य के जेल जाने के बाद विद्यालय का संचालन पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावना है। प्रधानाचार्य पर कार्रवाई का अधिकार प्रबंधक का है। प्रबंधन समिति सक्रिय न होने के कारण मामले की जानकारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दी गई है।