आगरा। शहर के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए बृहस्पतिवार का दिन खास रहने वाला है। केएल यूनिवर्सिटी और अमर उजाला की ओर से आयोजित विशेष कॅरिअर कार्यशाला सुबह 10 बजे पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य भवन में शुरू होगी। इस कार्यशाला में छात्रों को बदलते समय के अनुरूप कॅरिअर चुनने के तरीके, कोर्स चयन, भविष्य की संभावनाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन मिलेगा।

Trending Videos

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद राजकुमार चाहर और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदाैरिया उपस्थित रहेंगी। वह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। देश के जाने-माने कॅरिअर काउंसलर विभिन्न क्षेत्र इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, आर्ट्स, मेडिकल, टेक्नोलॉजी और उभरते उद्योग में उपलब्ध अवसरों के बारे में छात्रों को समझाएंगे। विशेष बात यह है कि छात्र न केवल विशेषज्ञों से सीधे सवाल पूछ सकेंगे, बल्कि प्रतिभाग करने पर उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा। कार्यक्रम में लकी ड्रॉ रखा गया है, जिसमें छात्रों को आकर्षक उपहार जीतने का अवसर मिलेगा। कार्यशाला में शामिल होने या जानकारी के लिए विद्यार्थी 9927122294 पर संपर्क कर सकते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *