उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को परिषदीय विद्यालयों में एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए खाली जगह का विवरण जारी कर दिया। इसके अनुसार बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती समेत 15 जिलों में ही तबादलों का मौका मिलेगा। बाकी 60 जिलों में जगह खाली नहीं है।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पदों के विवरण के अनुसार 15 जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में असिस्टेंट टीचर प्राइमरी स्कूल के लिए 13266, हेड मास्टर प्राइमरी स्कूल में 410, असिस्टेंट टीचर अपर प्राइमरी स्कूल (6 से 8 तक) में 16009 व हेड मास्टर अपर प्राइमरी में 3369 शिक्षकों को तबादला लेने का मौका है। इसके माध्यम से पिछड़े जिलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने की कवायद की जाएगी।
ये भी पढ़ें – प्राथमिक स्कूलों में हुए बड़े पैमाने पर तबादले, आदेश हुआ जारी; जिलों के अंदर हुए हैं पारस्परिक ट्रांसफर
ये भी पढ़ें – प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बढ़ी बिजली मांग, एक दिन में 30 हजार मेगावाट के ऊपर गई खपत; टूटा ये रिकॉर्ड
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार बलरामपुर, बांदा, बहराइच, बदायूं, हमीरपुर, जालौन, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मिर्जापुर, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व सोनभद्र में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षक तबादला ले सकेंगे। इन रिक्तियों की सूची सोमवार को निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने के क्रम में व बच्चों की सुविधा को देखते हुए यह रिक्तियां जारी की गई हैं। इन जिलों से कोई शिक्षक दूसरे जिले में तबादला नहीं लेंगे।
वहीं अन्य 60 जिलों में अभी तबादले के लिए रिक्ति नहीं है। उन्होंने बताया कि इन जिलों में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं जो 12 जून तक चलेंगे। शिक्षक ऑनलाइन आवेदन की प्रति बीएसए कार्यालय में 09 से 13 जून तक जमा करेंगे। बीएसए 14 जून तक ऑनलाइन सत्यापन कर डाटा लॉक करेंगे। वहीं एनआईसी 16 जून को तबादला सूची जारी करेगी।
जबकि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्भय सिंह ने कहा कि एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों को इस बार कोई राहत नहीं मिलने वाली है। सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, एनसीआर आदि जिलों में जाने के लिए आवेदन नहीं किए जा सकेंगे।