{“_id”:”6708c82d6dd54e10b0092f47″,”slug”:”opposition-to-barricading-outside-akhilesh-yadavs-house-anger-among-sp-workers-dharna-started-2024-10-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरीकेडिंग लगाने का विरोध, सपाइयों में रोष…धरना-प्रदर्शन शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Etawah News: अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरीकेडिंग लगाने के विरोध में सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। अखिलेश यादव के चचेरे भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, सांसद जितेंद्र दोहरे, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शास्त्री चौराहे पर धरने पर बैठे हैं।
धरने पर बैठे सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता – फोटो : amar ujala
Trending Videos
विस्तार
जय नारायण की जयंती पर जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जाने से रोकने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लखनऊ स्थित आवास के बाहर की गई बैरीकेडिंग से सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट गया। अखिलेश यादव के चचेरे भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव व सांसद जितेंद्र दोहरे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शहर के शास्त्री चौराहे पर धरना देकर नारेबाजी कर रहे हैं।
Trending Videos
सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जय नारायण की जयंती पर जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जाने की घोषणा की थी। इसके बाद लखनऊ प्रशासन की ओर से उनके आवास के बाहर बैरीकेडिंग और तार बिछवा दिए गए। इसकी जानकारी पर सपाइयों में आक्रोश फैल गया।
सुबह लगभग पौने 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिला महासचिव वीरू भदौरिया, जिला प्रवक्ता विकास गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्री चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सांसद जितेंद्र दोहरे भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंच गए।