उरई में मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती नाती के लिए थाली में खाना लेने गई महिला की कर्मचारी से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान कर्मचारी ने महिला से सिर में चमचे से हमला कर दिया। इससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच की है। घटना के बाद से ही कर्मचारी मौके से भाग गया है। महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
झांसी जिले के उजियारपुर गांव निवासी करन सिंह के पुत्र कृष्णा (3) मानसिक रूप से बीमार रहता है। इस पर करन सिंह पत्नी रिया को लेकर 19 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज उरई आया था। यहां डॉक्टर ने कृष्णा को वार्ड चार में भर्ती करने की सलाह दी। उसकी देखभाल करने के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर निवासी करन सिंह की सास सावित्री देवी भी पहुंची थी। बुधवार की शाम को वह वार्ड के बाहर कैंटीन से बांटे जा रहे खाने को लेने के लिए थाली लेकर गईं थीं।
