
घायल दीपू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में कोतवाली क्षेत्र में दूसरे पति के साथ रिक्शे से जा रही महिला को देख पहले पति अपना आपा खो बैठा। उसने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी महिला का विवाह बजरिया निवासी राजू के साथ पिछले 15 वर्ष पूर्व हुआ था। लेकिन कुछ समय से महिला पति राजू के साथ में न रहकर दूसरे युवक दीपू (22) के साथ रह रही थी।
इससे वह नाराज चल रहा था। शुक्रवार की रात करीब दस बजे महिला दूसरे पति दीपू के साथ रिक्शे पर सवार होकर बाजार की तरफ आ रही थी। तभी राजू ने दीपू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना से अफरातफरी मच गई।