Woman shot dead in Orai, accident happened in Donali under suspicious circumstances, body sent for post mortem

मृतक महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उरई में संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपालगंज निवासी टिंकू यादव का परिवार गुरुवार देर रात को अपने-अपने कमरे में सो रहा था। तभी रात 12 बजे करीब उसकी पत्नी प्रीति यादव (45) को संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली लग गई।

गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग कमरे की तरफ भागे, जहां प्रीति खून से लथपथ पड़ी हुई थी। उसके पास में ही बंदूक भी पड़ी थी।  उसे देख परिजनों ने बिना देर किए प्रीति को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *