उरई में भंडारा खाकर वापस लौटते समय तीन दोस्तों की बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। एक साथ तीन मौत से गांव में मातम पसर गया। मृतक हेलमेट नहीं लगाए थे।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गधेला गांव में हर वर्ष की तरह 11 कुंडी यज्ञ भागवत व आयोजन हुआ था। मंगलवार को आसपास के गांव का निमंत्रण था, जिसमें हथना बुजुर्ग निवासी तीन दोस्त अंशुमान परिहार (17), अंकित साकवार (14), कृष्ण कुमार (14) बाइक में सवार होकर मंगलवार की रात नौ बजे के लगभग ग्राम गधेला में भंडारा खाने गए थे।
