
orai road accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में झांसी-कानपुर हाईवे पर एक डीसीएम आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। डीसीएम तेज गति से चल रही थी, जिस वजह से हादसा हो गया। हादसे में डीसीएम के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। प्रतापगढ़ के गांव आरा निवासी चालक विजय सरोज अपने भतीजे विपिन (32) के साथ प्रतागढ़ से झांसी जा रहे थे। विपिन डीसीएम में खलासी था।
बड़ा गांव के पास उसकी डीसीएम आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में विपिन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौके पर दौड़कर पहुंचे। पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।