{“_id”:”679079357d4f74be4a0a7b2f”,”slug”:”orai-accident-high-speed-car-collided-with-a-tree-three-died-and-three-injured-police-said-they-were-drunk-2025-01-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Orai Accident: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत और तीन घायल, पुलिस बोली- शराब के नशे में थे युवक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
orai road accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उरई में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां गंभीर हालत होने पर उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया।
कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के भाल गांव निवासी लक्ष्मण (25), विनय उर्फ पीटू (27) व राजपुर निवासी राघव (19) अपने साथी राजपुर निवासी रिशु (28), हरिओम(24) व जैसलपुर निवासी धीरेंद्र (22) के साथ जैसलपुर से उरई जा रही शादी में शामिल होने कार से जा रहे थे।