
अस्पताल में भर्ती घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में झांसी कानपुर हाईवे स्थित सोमई के पास इंदौर से कानपुर जा रही वोल्वो शताब्दी बस अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई। हादसे से चीख पुकार मच गई और 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बस में करीब 30 लोग सवार थे। इंदौर से कानपुर के लिए जा रही वोल्वो शताब्दी बस जैसे ही एट थाना क्षेत्र के सोमई गांव के पास पहुंची। तभी हाइवे पर पहले से पलटे ट्रक की गिट्टी से बस अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई।
