उरई जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर परंपरानुसार गोआश्रय स्थलों में गौमाता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व चेयरमैन उरई गिरिजा देवी ने सरसोखी स्थित गोशाला में आयोजित समारोहपूर्वक गोपूजन कार्यक्रम में सहभागिता कर भगवान श्रीकृष्ण और गौसेवा के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गोआश्रय स्थलों का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें गोपालन की उपयोगिता एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए गौ-सेवा के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया।