
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में उरई पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद वो भाग नहीं पाए और पकड़ लिए गए। पूछताछ में तीसरे साथी की भी जानकारी पुलिस को हुई।
इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे। इन पर चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एक कार, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है। उरई कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस पुलिस को संयुक्त रूप से यह सफलता मिली।
पुलिस को सूचना मिली कि राठ रोड पर तीन बदमाश कार से डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर कोतवाली पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ पहुंचकर उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की घेराबंदी की भनक लगते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।