
घटना स्थल पर लोगों से जानकारी लेते एसडीएमघटना स्थल पर लोगों से जानकारी लेते एसडीएम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी के एक आवास में अचानक धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से परिवार की ही दो छोटी बच्चियों सहित सात लोग झुलस गए। तेज धमाके की आवाज से कॉलोनी वाले भी दहशत में आ गए।
जब पता चला कि सिलेंडर फटा है, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद करनी शुरू कर दी। पुलिस को भी सूचित किया गया। जिला अस्पताल में सातों को भर्ती कराया गया था। इनमें तीन की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चियां और उनकी दादी शामिल हैं। चार अन्य की भी हालत गंभीर है।
कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम यह हादसा ब्लॉक नंबर 21 में रहने वाले अशोक कुमार के घर हुआ। देर शाम घर में वह, उनकी पत्नी शकुंतला (49), पुत्र रवि (22), दो वर्षीय नातिन आरोही उर्फ एंजल, चार वर्षीय पायल, चार वर्षीय नाती भोलू, भतीजी सोमवती (16) थी।