Orai Cylinder Blast, Gas cylinder burst while making tea, big hole in the wall, goods worth Rs 10 lakh burnt t

orai cylinder blast
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में चाय बनाते समय सिलेंडर मेंद अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में ऐसा धमाका हुआ कि दीवार में बड़ा होल हो गया। दीवार तोड़कर सिलेंडर पार हो गया और उसके टुकड़े- टुकड़े हो गए। आस पास के मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गईं।

गनीमत रही कि हादसे के दौरान परिवार के लोग बाहर आ गए थे, लेकिन उनका गृहस्थी का काफी सामान जल गया। शहर के मोहल्ला नया पटेल नगर में चुर्खी रोड पर रहने वाले अजय कुमार बैंड बाजा का काम करते हैं। उनके घर में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे के बाद गैस पर चाय बनाई जा रही थी।

तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई।  परिवार ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ज़ब लपटें बढ़ने लगीं तो परिवार के लोग डर गए और बाहर आ गए। आग की लपटें घर में फैलने लगीं और सिलेंडर एक आग के गोले की तरह दिखने लगा। कुछ ही देर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें