उरई में जालौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को डॉक्टर द्वारा प्लास्टर काटने से इनकार करने के बाद खुद ही कैंची से अपना प्लास्टर हटाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
                                
 
                
                                
जालौन नगर की रहने वाली शिखा सोनी शुक्रवार को अपने पैर का प्लास्टर कटवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थीं। कुछ दिन पहले उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद अस्पताल में उनका प्लास्टर चढ़ाया गया था। दर्द कम होने पर वह सरकारी अस्पताल पहुंचीं, ताकि प्लास्टर हटाया जा सके। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्हें डॉक्टर की बेरुखी का सामना करना पड़ा।

 
                    