उरई में बारिश के पानी से हुए जलभराव से परेशान ग्राम अंडा के किसानों ने एट-कोंच रोड पर जाम लगा दिया। इससे काफी देर तक सड़क जाम रही। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के रास्तों में बारिश का पानी भरा है और कोई सुनने वाला नहीं है। गांव की गोशाला में नही पानी भरा हुआ है।
सूचना के बाद भी कोई अधिकारी कर्मचारी गांव की हालत देखने तक नहीं पहुंचा। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसानों समझाया, लेकिन वह नहीं माने और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटे से जाम लगा है।
