
कार धू-धू कर जली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में मंगलवार देर रात कालपी बस स्टैंड स्थित नूरी ऑटो पार्ट्स के बाहर कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में कार सवार एक युवक की जलकर मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार मरम्मत के लिए आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मृतक के शिनाख्त का प्रयास किया। हालांकि पहचान नहीं हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ ही कर नंबर के आधार पर उसके मालिक से पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं, सीओ उरई गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि कार में लगी आग से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। यह कार सही होने के लिए आई हुई थी। कार में सवार व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
