उरई। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दांत खट्टे करने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदर्श गुप्ता को गैलेंटरी अवार्ड दिया गया है। आदर्श को यह अलंकरण आठ अक्तूबर को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट में प्रदान किया।
पांच से 10 मई 2025 के मध्य पाकिस्तान के विरुद्ध चले सैन्य अभियान में विंग कमांडर आदर्श गुप्ता ने असाधारण नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था। इन्हीं वीरतापूर्ण कार्यों के लिए 14 अगस्त को उनका नाम गैलेंटरी अवार्ड के लिए घोषित किया गया था। इसका औपचारिक अलंकरण आठ अक्तूबर को संपन्न हुआ।
शहर के मोहल्ला गोपालगंज निवासी विंग कमांडर आदर्श गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा उरई के सरस्वती विद्या मंदिर में हुई थी। 12वीं शिक्षा एसआर इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद उनका चयन एनडीए खड़कवासला में हुआ। यहां से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया।
वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बतौर विंग कमांडर सेवाएं दे रहे हैं। विंग कमांडर की पत्नी स्मिता गुप्ता उरई की ही निवासी हैं। विंग कमांडर के पिता रामबाबू गुप्ता सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर हैं। इस अलंकरण से न केवल उनका परिवार व जनपद गौरवान्वित है, अपितु संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में भी गर्व और सम्मान की अनुभूति का भाव है। (संवाद)
