माधौगढ़। स्वर्गीय बहादुर सिंह की 29 वां वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला जय मां दुर्गे इटैया व अटागांव बी टीम के बीच खेला गया। इसमें जय मां दुर्गे ने छह अंक से अटागांव बी की टीम को हराकर शील्ड पर कब्जा किया।

बुंदेलखंड इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला जय मां दुर्गे इटैया व अटागांव बी के बीच खेला गया। अटागांव बी टीम के कप्तान सोनू तोमर ने टॉस जीतकर रेड लिया। जय मां दुर्गे इटैया के कप्तान रितिक गोस्वामी की टीम ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी। हाफ टाइम तक इटैया की टीम, अटागांव बी की टीम से 8 अंक से आगे चल रही थी।

अटागांव बी के कप्तान सोनू तोमर ने टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए इटैया की टीम का पीछा किया। इससे इटैया की टीम बीच में लड़खड़ा गई। इटैया के कप्तान गोस्वामी द्वारा तीन कैच से टीम को जीत की ओर कर दिया। जय दुर्गे इटैया ने 21 व अटागांव बी की टीम 15 अंक बना सकी। प्रतियोगिता के रेफरी बलराम सिंह चौहान व जगजोत सिंह गुर्जर रहे। विजयी टीम के कप्तान रितिक गोस्वामी को शील्ड, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है। विशिष्ट अतिथि प्रद्युम्न सिंह सरावन ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। इससे शरीर निरोग रहता है। प्रधानाचार्य कमलेश निरंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद जैसे आयोजनों से गांव के बच्चों में उत्साह रहता है।

इस दौरान प्राचार्य प्रभात सिंह, आईटीआई प्रधानाचार्य सत्यार्थ सिंह, यतेंद्र सिंह, अरविंद सिंह,शीलू सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *