कोटरा। बारिश के कारण उरई-कोटरा मार्ग पर स्थित अजनारी गांव के पास बनी पुलिया के साइड में बने कच्चे रपटा पर तेज जलधारा बहने लगी है। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और कोटरा क्षेत्र के लगभग 50 गांवों का संपर्क उरई मुख्यालय से कट गया है।

दरअसल, अजनारी के पास पुल निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसी वजह से अस्थायी रूप से पुल के बगल से कच्चा रास्ता बनाकर यातायात किया जा रहा था। रविवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते कच्चे मार्ग पर लगभग चार फीट ऊंचाई तक पानी बह रहा है। इससे अब यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग के बंद हो जाने से गोरन, टिमरो, इकहरा, चिल्ली, सेसा, बरसार, खदानी, कामटा सहित करीब 50 गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इन लोगों को एट होते हुए लंबी दूरी तय कर उरई पहुंचना पड़ रहा है।

वर्जन-

पुल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लेंटर तक का काम हो चुका है। पुल के बगल से कच्चा रास्ता बनाया गया था। इससे यातायात चलाया जा रहा था, लेकिन सोमवार को हुई तेज बारिश से उसके ऊपर पानी चलने लगा है। जलस्तर कम होने पर उसकी ऊंचाई बढ़ाई जाएगी और काम में तेजी लाई जा रही है।

– इंदल, जेई पीडब्ल्यूडी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *