उरई में रामपुरा थाना क्षेत्र के छौना गांव में किसान की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। वह पत्नी के साथ खेत पर गया था। पत्नी के घर लौट आने पर वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना क्षेत्र के छौना निवासी वीरेंद्र दोहरे (55) की शुक्रवार की देर शाम अपनी पत्नी गुड्डी देवी के साथ शुक्रवार दोपहर खेत में गेहूं की फसल में यूरिया खाद डालने गए थे।
इसी दौरान गांव का ही अखिलेश नशे की हालत में कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंच गया। कुछ देर बाद शाम करीब साढ़े छह बजे गुड्डी देवी घर के कार्य निपटाने के लिए वापस लौट आईं। रात होने तक जब वीरेंद्र घर नहीं पहुंचे, तो पत्नी को चिंता हुई। उन्होंने पहले गांव में खोजबीन की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो वह खेतों की ओर पहुंचीं। खेत के पास चकरोड पर राधेश्याम के खेत के पास बनी मढ़ैया के निकट पति का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक की गर्दन कटी हुई थी।
