
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उरई में प्रेम प्रसंग में महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव खंदक में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के पुत्र ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव निवासी बलिराम की पत्नी देवा देवी (36) का शव गांव के ही कुसमीलिया रोड के पास खंदक में पड़ा मिला। लोगों ने शव पड़ा देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी। बताया कि महिला का पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
वह कई बार युवक उसे जान से मारने की धमकी दे चुका था। शुक्रवार की रात अचानक महिला गायब हो गई और सुबह उसका शव खंदक में पड़ा मिला। मृतक महिला के पुत्र मनी ने मोहल्ले के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला के गले में चोट के निशान है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
