उरई में एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखोली के सामने शुक्रवार दोपहर झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। झांसी की ओर से कानपुर जा रहे प्याज लदे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

loader

Trending Videos


ग्राम जखोली निवासी अनंतराम की बहन लौंगश्री (45) पत्नी स्वर्गीय बलवान, निवासी ऊसरगांव (कोतवाली कालपी), मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को अपनी बेटी वंदना (20) के साथ मायके आई हुई थी। शुक्रवार दोपहर लौंगश्री, उनकी भाभी माया देवी (65) पत्नी अनंतराम, नाती अरमान सिंह (18) पुत्र जयवीर सिंह और वंदना गांव के बाहर नेशनल हाईवे किनारे घर लौटने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *