

{“_id”:”686eca22d7fc92042b0e51dd”,”slug”:”orchha-railway-underbridge-will-remain-closed-from-14th-to-16th-july-jhansi-news-c-11-1-jhs1009-594299-2025-07-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: ओरछा रेलवे अंडरब्रिज 14 से 16 जुलाई तक रहेगा बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ओरछा। रेलवे द्वारा अंडरब्रिज का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, इसके चलते 14 से 16 जुलाई तक झांसी-ओरछा मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। झांसी-महोबा मार्ग से ओरछा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्टेशन के समीप बने हुए अंडरपास की रोड सरफेस की मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसको लेकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने समस्त वाहनों को 14 जुलाई रात्रि 11 बजे से 16 जुलाई सुबह 07 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित किया है। संवाद