स्कूली वाहनों का विद्यालयों में रिकॉर्ड रखना होगा। इसके साथ ही यदि ज्यादा छात्र-छात्राएं वाहनों में बैठाए जाते हैं, तो सख्त कार्रवाई होगी।

स्कूल वाहन।संवाद

{“_id”:”6868a6cecb0c7128050de57a”,”slug”:”order-for-schools-how-many-vehicles-carry-children-records-will-have-to-be-maintained-2025-07-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: स्कूलों के लिए आदेश…कितने वाहन बच्चों के ले जाते हैं, रखना होगा रिकॉर्ड, नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्कूल वाहन।संवाद
आगरा के एमजी रोड के आसपास के विद्यालयों में बस, वैन और ऑटो को पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा। अभिभावकों को सड़क पर नहीं खड़ा होने दिया जाएगा। स्कूल शुरू होने और छूटने पर यह व्यवस्था रहेगी। स्कूली वाहनों का विद्यालय में रिकाॅर्ड होना चाहिए। क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बैठाने पर वाहनों के चालान किए जाएंगे।