उरई। प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे के दौरान लाभार्थियों से रुपये वसूलने के मामले में लघु सिचाई विभाग के अवर अभियंता पर परियोजना निदेशक ने बीडीओ को रिपोर्ट दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं।

उरई। प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे के दौरान लाभार्थियों से रुपये वसूलने के मामले में लघु सिचाई विभाग के अवर अभियंता पर परियोजना निदेशक ने बीडीओ को रिपोर्ट दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं।
लघु सिचाई विभाग के अवर अभियंता कृष्ण पाल सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वेक्षण के लिए लगाया गया था। इस दौरान वह लाभार्थियों से रुपये की मांग कर रहे थे। उनके कुछ रुपये मांगने के वीडियो भी अधिकारियों पास पहुंचे थे। कुछ लोगों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय से की थी। इस पर उन्होंने मंगलवार को जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे।
जांच दल जब लाभार्थियों से मिला तो पता चला कि वास्तव में जेई द्वारा रुपयों की मांग की जा रही थी। इस पर डीएम ने परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बुधवार को उन्होंने बीडीओ महेवा को जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। पीडी अखिलेश तिवारी का कहना है कि जांच में जेई दोषी पाए गए हैं। कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए गए हैं।