{“_id”:”673ce5c728761e631c09df96″,”slug”:”our-aim-is-to-make-the-district-free-from-open-defecation-shravasti-news-c-104-1-srv1002-107882-2024-11-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाना ही हमारा उद्देश्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 20 Nov 2024 12:53 AM IST


श्रावस्ती। विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा व डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने किया। बैठक में पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिवर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बेहतर स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देना तथा बीमारियों की रोकथाम व स्वास्थ्य सुधार में स्वच्छता की भूमिका को समझना है।
हम सब यह संकल्प लें कि जिले को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त की स्थिरता के लिए निर्मित सभी शौचालयों का उपयोग व देखभाल अवश्य करें। डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य लोगों में शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग के लिए जागरूक करना है। यह अभियान मरम्मत और परिष्कृत पर आधारित है। इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस को हमारा शौचालय हमारा सम्मान थीम के नाम से चलाया जाना है। इसका समापन 10 दिसंबर को किया जाएगा। इस दौरान व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता, ब्लाक व जिलास्तर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। विजेताओं को सम्मानित किया जाए। इस दौरान एसपी घनश्याम चौरसिया, एसएसबी कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी, डीपीआरओ नंदलाल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी सहित स्वच्छता समिति के सदस्य मौजूद रहे।