{“_id”:”67bcdaad8dc3b0856406b032″,”slug”:”outsourced-workers-have-not-received-salaries-for-two-months-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-501194-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: आउससोर्सकर्मियों को दो माह से नहीं मिला वेतन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को दो माह से मानदेय नहीं मिला है। परेशान कर्मियों ने मानदेय दिलवाने की मांग की है।
मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स पर करीब 700 चतुर्थ श्रेणी कर्मी काम करते हैं। इनको अभी तक दिसंबर व जनवरी का भी वेतन नहीं मिला है जबकि फरवरी बीतने में चार दिन शेष हैं। वहीं, कॉलेज प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने बताया कि शासन से बजट आने में देरी हो गई थी। सोमवार को कार्यदायी संस्था को बिल का भुगतान कर दिया जाएगा। तीन-चार दिन में सभी कर्मियों को मानदेय मिल जाएगा। ब्यूरो