सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सिलहरी गांव के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया, जिससे दो की मौत हो गई। ये तीनों सगे भाई-बहन थे। एक अन्य छात्रा घायल हुई है। 


over speed vehicle ran over school children riding bicycle brother and sister died in Budaun

अंकित और अंशू का फाइल फोटो
– फोटो : परिजन



विस्तार


बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। एक छात्रा घायल हो गई। तीनों साइकिल से सोमवार सुबह प्राथमिक स्कूल जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने भाई-बहन के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए। घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे से परिवार में कोहराम गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से वाहन की तलाश में जुट गई है।

loader

Trending Videos

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंगौला निवासी प्रेमपाल की बेटी अंशू (12 वर्ष) व बेटा अंकित (10 वर्ष) शनिवार सुबह साइकिल से प्राथमिक स्कूल जा रहे थे। हालांकि स्कूल में सावन के सोमवार के कारण अवकाश था, लेकिन प्रेमपाल को जानकारी नहीं थी। उन्होंने बच्चों को स्कूल भेज दिया। गांव के ही महीपाल की बेटी खुशबू (10) भी साइकिल पर बैठी थी। सिलहरी गांव से पहले सड़क पार करते समय किसी वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ें- हरिद्वार भगदड़: बरेली के परिवार पर टूटा सितम… आठ साल के एक इकलौते बेटे की मौत, मां-बहन की हालत नाजुक

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *