न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: विकास कुमार

Updated Thu, 30 Oct 2025 07:42 PM IST

ट्रक के टायरों के नीचे आकर तीनों लोगों की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। चालक परिचालक मौके से फरार हो गए।


overloaded dumper truck crushed three bike riders in agra

डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यूपी के आगरा स्थित थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव पापरी नागर तिराहे के पास एक गिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ट्रक ने बाइक सवार लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला और उसकी पुत्री एवं बहन के लड़के तीनों लोगों की मौत हो गई। आधा किलोमीटर तक डंपर बाइक सवार तीनों लोगों को घसीटते हुए ले गया। घटना को देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा कर दिया और डंपर ट्रक में तोड़फोड़ कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और शवों को पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम को भेजने के लिए कहा मगर ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की गई। शवों को नहीं उठने दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *