
{“_id”:”69036dc07e0286e30407cabd”,”slug”:”video-overloaded-dumper-truck-crushed-three-bike-riders-in-agra-2025-10-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आगरा में ओवरलोड गिट्टी से भरे डंपर ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

यूपी के आगरा स्थित थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव पापरी नागर तिराहे के पास एक गिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर ट्रक ने बाइक सवार लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला और उसकी पुत्री एवं बहन के लड़के तीन लोगों की मौत हो गई। आधा किलोमीटर तक डंपर बाइक सवार तीनों लोगों को घसीटते हुए ले गया। घटना को देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा कर दिया और डंपर ट्रक में तोड़फोड़ कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और शवों को पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम को भेजने के लिए कहा मगर ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की गई। शवों को नहीं उठने दिया।