PAC jawans vandalized a shop also beat up the shopkeeper video goes viral in Jhansi

पीएसी जवानों ने की दुकानदार से मारपीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के प्रेमनगर के राजगढ़ इलाके में मामूली विवाद के बाद पीएसी के जवानों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की। दुकानदार को भी पीटकर घायल कर दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। दुकानदार ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी है।

राजगढ़ के शांतिनगर निवासी शिवम यादव ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे वह अपनी प्रिंटिंग प्रेस में कामकाज निपटा रहा था। पीएसी का एक जवान आया और अपने काम को पहले करने का दबाव बनाने लगा। ऐसा करने से इन्कार करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। फोन कर उसने दस-बारह अन्य जवानों को बुला लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। पुलिस भी पहुंची। प्रेमनगर थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर ने बताया कि जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *