{“_id”:”6807bff71043d45f370c6db5″,”slug”:”pahalgam-attack-cm-yogi-said-it-was-a-cowardly-act-akhilesh-mayawati-along-with-congress-gave-this-reaction-2025-04-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पहलगाम हमला: सीएम योगी बोले कायरतापूर्ण हरकत, अखिलेश, मायावती के साथ कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Pahalgam attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी के साथ अखिलेश और मायावती ने इस प्रतिक्रिया दी
सभी नेताओं ने एक स्वर में की हमले की निंदा। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Trending Videos
आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करे सरकार : मायावती
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि जम्मृ-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना दुखद, निंदनीय व चिंतनीय है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। साथ ही, सरकार से इस घटना को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।