पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत शुभम द्विवेदी की तेरहवीं संस्कार पांच मई को होना है। उससे दो दिन पहले शनिवार को शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी अपने परिवार सहित प्रयागराज संगम में शुभम की अस्थियां विसर्जित करने गए हैं।
Trending Videos
सौरभ के पिता पंडित मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि आज सौरभ का जन्मदिन है। ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि आज बेटे का जन्मदिन है और वो अपने बड़े भाई शुभम की अस्थियों को हाथों में लेकर क्रिया कर्म करने में लगा है। अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहा है।