Pahalgam Attack UP Deputy CM said everyone is on alert mode time

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को दुखद बताते हुए कहा कि आतंकवाद उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे अभियान से घाटी में माहौल सुधर रहा था, लेकिन पस्त हौसले वाला पाकिस्तान हमें उकसाने के लिए बीच-बीच में ऐसी घटनाएं करता है। पाकिस्तान की ओर से आये बयान कि हम तैयार हैं पर पलटवार करते हुए बोले की कि यह तो वक्त बताएगा कौन तैयार है और कौन नहीं।

रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बड़ी बारीकी से हर पहलुओं पर मॉनिटरिंग हो रही है। सब अलर्ट मोड पर हैं। इस घटना के जो भी दोषी हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *