
आगरा के फाउंड्री नगर (एत्माद्दौला) स्थित पाइप फैक्टरी में मंगलवार दोपहर एक कारीगर की प्लास्टिक मिक्सर मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिजन पहुंच गए। मुआवजे की मांग के लिए हंगामा कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर समझाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। नगला मोहनलाल निवासी चरण सिंह यादव उर्फ गुड्डू (52) और उनके भाई पोप सिंह कई साल से हाथरस मार्ग स्थित जय पुष्पा इंडस्ट्रीज (पाइप फैक्ट्री) में कार्य कर रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे लंच के बाद वह दूसरी मंजिल पर आए। एसीपी छत्ता पियूष कांत राय ने बताया कि कारीगर मिक्सर मशीन को साफ कर रहे थे।