palanquin procession of Ram Lalla was taken out with much fanfare in Ram Janmabhoomi complex in Ayodhya

अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को इसमें श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर देशभर में उल्लास है। रामनगरी में तो दिन रात एक जैसे हैं। राम आगमन से पहले लोगों की आंखों से जैसे नींद ही गायब हो गई है। यहां लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के क्रम में शनिवार को रामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। सबसे पहले अनुष्ठानों की शुरुआत गणपति की आराधना के साथ हुई। इसके बाद मंडप के सारे आवाहित देवताओं का पूजन हुआ। 

वेदमंत्रों का हो रहा था उच्चारण

इसी क्रम में रामलला के अचल विग्रह को जगाया गया। वहीं विराजमान रामलला का विग्रह भी नवनिर्मित मंदिर में पहुंच गया है। उनकी पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें पालकी पर सवार किया गया। इसके बाद भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा को पूरे परिसर में भ्रमण कराया गया। इस दौरान वैदिक आचार्य लगातार वेदमंत्रों का उच्चारण कर रहे थे। 

विग्रह के अधिवास की प्रक्रिया 21 जनवरी को भी जारी रहेगी

पालकी यात्रा पर लगातार पुष्पवर्षा होती रही। अनुष्ठानों के क्रम में ही श्रीरामलला के विग्रह को पहले शर्करा अधिवास और फलाधिवास में रखा गया। इसके बाद 81 कलशों में एकत्रित विविध औषधियुक्त जल से स्नान कराया गया। फिर विग्रह को पुष्पाधिवास में रखकर आज की अधिवास प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विग्रह के अधिवास की प्रक्रिया रविवार यानी 21 जनवरी को भी जारी रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें