(उरई जालौन ) उरई:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में नेहरु युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरु युवा केंद्र संगठन मुख्यालय के निर्देशन में , माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रण थीम पर आयोजित किया गया ।माननीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा जी ने माँ सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।
स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मोबाइल फोटो ग्राफी भाषण प्रतियोगिता काव्य लेखन चित्रकला तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता कराई गई जिसमें जनपद जालौन के 15 से 29 वर्ष के युवक एवं युवतियों ने भाग लिया, इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में दयानंद वैदिक महाविद्यालय के प्रोफेसर तथा गांधी महाविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा प्रतिभागिता की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जैसे बेसिक शिक्षा विभाग आयुष विभाग स्वास्थ्य विभाग कौशल विकास विभाग कृषि विभाग श्रम विभाग मत्स्य विभाग, एक जिला एक उत्पाद, युवा कल्याण विभाग तथा उद्योग केंद्र द्वारा अपनी उपलब्धियों को दर्शाते हुए तथा जन सामान्य को जागरूक करते हुए प्रदर्शनी तथा स्टाल भी लगाई गई केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओ के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस तरह के कार्यक्रम युवाओं मैं राष्ट्र निर्माण की भावना जगाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें अपनी विरासत पर गर्व करना भी शामिल है। उन्होंने युवाओं से इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी की माननीय मंत्री जी के द्वारा प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं चेक देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में पधारे हुए विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया एवं पंच प्रण को अपने जीवन में अपनाने की अपील की गई।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित द्वारा नेहरु युवा केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया तथा अवगत कराया युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिससे युवा सशक्त हो सके जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाले उत्सव में प्रतिभाग करेंगे
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्चना प्रजापति, प्राचार्य उरई आईटीआई नूपुर कश्यप अवध शर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र कोंच के प्राचार्य रमेश चंद, नेहरु युवा केंद्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक अरविंद संज्ञा, सोनी यादव,आलोक दुबे,मोनिका दुबे, अनादी पांडे, सत्यम सिंह, विपिन पालीवाल, साहिल दुबे, ,नेहा यादव, शिवम रिछारिया रमाकांत,शिव प्रताप,प्रशांत,विमल आदि मौजूद रहे।
