panchaayat sachiv se jaati poochhakar kee maarapeet, mukadama darj

Fir demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


मथुरा के थाना मगोर्रा के गांव पुरा के पंचायत घर में सामूहिक विवाह के फार्मों का सत्यापन कर रहे सचिव की जाति पूछकर मारपीट की गई। अपशब्दों का प्रयोग किया गया। विवाह के फार्म फाड़ दिए गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है।

Trending Videos

पंचायत सेक्रेटरी मनीष भंडारी ने बताया कि गांव पुरा के पंचायत घर में सोमवार सुबह 11:25 बजे वह सामूहिक विवाह योजना के फार्मों का सत्यापन कर रहे थे। तभी खड़ग सिंह वहां पहुंचा और सेक्रेटरी के सामने कुर्सी रख कर बैठ गया। उसने पहले जाति पूछी और फिर गाली गलौज करते हुए उनसे कुर्सी पर बैठने का कारण पूछा। इसके बाद शर्ट की कॉलर पकड़कर मारपीट की गई और फार्मों को फाड़ दिया गया। 

इतना ही नहीं आरोपी ने पंचायत घर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर वह जान बचाकर भाग गए। थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि पंचायत सेक्रेटरी की तहरीर पर खड़ग सिंह के खिलाफ मारपीट, एससी-एसटी, जानलेवा हमला आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *