{“_id”:”67290805c884ea4a0904cd9a”,”slug”:”panchkosi-mahaparikrama-will-be-organized-on-mokshadayini-ekadashi-on-11th-december-kasganj-news-c-175-1-mt11003-123302-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: मोक्षदायिनी एकादशी पर 11 दिसंबर को लगेगी पंचकोसी महापरिक्रमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 04 Nov 2024 11:14 PM IST

सोरोंजी। शूकरक्षेत्र सोरोंजी की 11 दिसंबर को सामाजिक सद्भाव पंचकोसी महा परिक्रमा लगाई जाएगी। इसकी तैयारी के लिए विहिप व आरएसएस ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गोविंद महेरे के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया।
आरएसएस के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप ने पंचकोसी परिक्रमा के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सांस्कृतिक विरासत को सहेजे रखने की हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर गांव-गांव अलख जगाकर प्रत्येक घर से हर व्यक्ति को पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए आग्रह करना है। विहिप संगठन मंत्री सुशील ने कहा कि इस बार प्रदेश के हर क्षेत्र से आकर दस लाख से अधिक श्रद्धालु शूकर क्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा में भाग लेंगे। संचालन करते हुए सदस्य शिक्षा सेवा चयन आयोग डाॅ. राधाकृष्ण दीक्षित ने कहा कि नगर के सभी नागरिक मार्गशीर्ष अमृत कुंभ की मोक्षदा एकादशी पर 11 दिसंबर को लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा में सपरिवार अवश्य भाग लें। अंत में परिक्रमा में दस लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटाने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यवाह शिवांशु दुबे, नगर संघ चालक डाॅ. एनपी सिंह हल्दिया, महेश चंद्र त्रिवेदी, विपिन महेरे, राजेंद्र मौर्य, दीपक पाराशर,अमित अग्रवाल, अभिषेक वशिष्ठ, विकास निर्भय आदि मौजूद रहे।