{“_id”:”68a9ebc4561bdbf82d0f966b”,”slug”:”panic-due-to-drone-at-night-in-many-villages-including-etmadpur-town-2025-08-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: आसमान में चमकती रोशनी और आवाज…ड्रोन का डर, रातभर पहरा दे रहे ग्रामीण; विधायक ने गृह सचिव से की शिकायत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्रामीणों ने रात में पहरा देकर ड्रोन पर नजर रखी, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे। ग्रामीणों में आशंका है कि कहीं कोई खुफिया गतिविधि तो नहीं चल रही है। ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ने की जानकारी पुलिस को भी दी।
सांकेतिक फोटो – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर कस्बे सहित आसपास के कई गांवों में रात के अंधेरे में उड़ते ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत है। घबराए लोग रात में पहरा देने लगे हैं। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस और सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। वहीं एत्मादपुर के भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने ड्रोन उड़ने के मामले में संज्ञान लेते हुए गृह सचिव संजय प्रसाद से फोन पर बातकर उन्हें इससे अवगत कराया।
Trending Videos
स्थानीय लोगों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9 बजे एत्मादपुर क्षेत्र के कई गांवों के ऊपर ड्रोन उड़ता नजर आया। लोग घरों से बाहर निकलकर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि रात आसमान में चमकती रोशनी और आवाज के साथ ड्रोन मंडराता हुआ दिखा। पहले लोगों को लगा कि यह कोई साधारण आतिशबाजी या खिलौना हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे ड्रोन अलग-अलग गांवों की ओर बढ़ा, ग्रामीण चिंतित हो उठे।