{“_id”:”67c00efe391f41ce540577f6″,”slug”:”panki-theft-case-businessmans-son-said-father-would-have-evicted-me-from-property-so-i-committed-theft-2025-02-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Panki Theft Case: कारोबारी के बेटे ने कबूली वारदात, बोला- पापा संपत्ति से बेदखल कर देते इसलिए घर में की चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी – फोटो : amar ujala
विस्तार
मुझे पता चला था कि पापा मुझे संपत्ति से बेदखल कर देंगे। इससे मुझे बहुत गुस्सा आया। इसलिए पिता को सबक सिखाने के इरादे से घर से चोरी करने का प्लान बनाया। पनकी में अपने ही घर से एक करोड़ के जेवर व नकदी चोरी करने वाले कारोबारी के बेटे ने यह बात कबूली है।
Trending Videos
पुलिस ने बुधवार को किशोर को उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से माल भी बरामद हुआ है। पनकी निवासी कारोबारी की फजलगंज में कपड़ों पर डाई लगाने क फैक्टरी है। उनके मुताबिक बेटा 10वीं का छात्र है। छह महीने पहले मोहल्ले के भानु, हिमांशु, आर्यन, आयुष्माणी के संपर्क में आया।
करीब 60 प्रतिशत माल बरामद
गलत संगत और गलत हरकतों की वजह से कारोबारी ने उसे संपत्ति से बेदखल करने की चेतावनी दे दी। साथ ही उसे डांट दिया। नाराज नाबालिग ने दोस्तों के साथ मिलकर घर से करीब 21 लाख रुपये की नकदी और करीब 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने सभी को पनकी नहर के पास गिरफ्तार किया है। इनके पास करीब 60 प्रतिशत माल बरामद हो गया है।