संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बृहस्पतिवार को जिले के 67 केंद्रों पर शुरू हो गई। पहले ही दिन 2351 परीक्षार्थी इम्तिहान देने नहीं पहुंचे। जिले में पंजीकृत 45 हजार परीक्षार्थियों में से 43 हजार परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में आसान सवाल देख परीक्षार्थी खिले नजर आए। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कड़े सुरक्षा और निगरानी के इंतजाम रहे।
बृहस्पतिवार सुबह 67 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। पहली पाली में हाईस्कूल में पंजीकृत 24358 परीक्षार्थियों में से 22930 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। जबकि 1428 गैरहाजिर रहे। इनमें 986 छात्र और 442 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। दूसरी पाली में हाईस्कूल के वाणिज्य विषय के प्रश्नपत्र में पंजीकृत 153 परीक्षार्थियों में 144 ने परीक्षा दी। वहीं नौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।
दूसरी पाली में हुई इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 21181 में से 20267 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान दिया। जबकि 914 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इनमें 611 छात्र और 303 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। साथ ही पुलिस बल तैनात रहा।
यूपी बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई है। पहले दिन 2351 परीक्षार्थी दोनों पालियाें में अनुपस्थित मिले। कहीं भी कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।
– राजेश कुमार सिंह, डीआईओएस
